A Bharatiya Janata Party leader was on Tuesday attacked by suspected militants in Jammu and Kashmir’s Ganderbal area. His personal security officer and a militant died in the firing, the police said. The politician was identified as Ghulam Qadir, who is the district vice president of the BJP, according to PTI. He was attacked near his home.
जम्मू-कश्मीर में एक और जांबाज शहीद हो गया. जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक और शूरवीर आतंकियों के कायराना हरकत को नाकाम कर दिया. जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक जवान ने अपनी शहादत देकर अपने कर्तव्य का पालन किया. दरअसल, जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक कॉन्सटेबल अल्ताफ हुसैन ने अपनी जान देकर बीजेपी नेता की जान बचाई। मंगलवार शाम को बीजेपी नेता गुलाम कादिर पर उनके गांव नुनर गांदरबल में आतंकवादियों ने हमला कर दिया। उस समय वे अपने बॉडीगार्ड के साथ कंगन शहर जा रहे थे।
#JammuKashmir #TerroristAttack #OneindiaHindi